Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ?: समझे सबसे आसान भाषा में






Affiliate Marketing के बारे में बहुत से लोग पहले ही इंटरनेट पर बता चुके है और शायद आपने उनके Blogs को पढ़ा भी होगा लेकिन आपने Earning करना चालू नहीं कर पाया होगा । 

लेकिन मैं अपने इस Blog पोस्ट "Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ?" मैं आज आपके साथ कुछ अपने तरीके साझा करूँगा जो आपको भी Affiliate Marketing से पैसा कमाने में मदद करेंगे। और मुझे पूरा विश्वास है यदि आप पूरी Post को पढ़के Implement करेंगे तो आप भी Affiliate Marketing से Earning कर सकते हैं ।  

और मुझे पूरा विश्वास है यदि आप पूरी Post को पढ़के Implement करेंगे तो आपको Definitely Affiliate Marketing से Earning चालू हो जाएगी ।

Affiliate Marketing वर्तमान समय में बहुत ही प्रचलित आय का साधन है।और इससे लाखों लोग पैसा कमा रहे हैं, तो मेरे प्रिय पाठकों आपसे यही निवेदन करूँगा की आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और अपनी ऑनलाइन कमाई आज से ही चालू करें । 

यदि आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट कर दें या फिर मुझसे Mail के माध्यम से पूछ लें ।






Affiliate Marketing क्या है?









यह कम्पनियाँ अपनी Sells को बढ़ाने के लिए करती है। Affiliate Marketing में हम किसी ऐसी कंपनी जो अपना Affiliate Programme चला रही हो, की Website पर जाकर उसके Programme को Join कर लेते है। 

और हम फिर अपनी Profile पर जाकर Product का लिंक Copy करके एक अच्छा Landing Page बनाके विभिन्न माध्यमों से Promote करते हैं और इस दौरान हम Products को Sell करते है।

जिसके लिए कम्पनी हमें निर्धारित Commission देती है। वर्तमान में बहुत सी ऐसी कम्पनियाँ हैं जो अपना Affiliate Programme चला रही हैं आप उनको Join करके अच्छा Revenue Generate कर सकते हैं।














Affiliate Marketing करने के फायदे 



  • सबसे पहला Benefit तो यह है Affiliate Marketing का इसमें आप पर किसी भी प्रकार का Pressure नहीं होता है,कि आपको कोई Target Complete करना है और ना ही इसमें आपका कोई Boss है जो आपको Job से निकाल देगा। अतः आप इसमें पूर्ण स्वतंत्र हैं। आप जब चाहे जिस तरह चाहे काम करें आपके ऊपर कोई बाध्यता नहीं है।

  • दूसरा Benefit यह है की Affiliate Marketing में आप अपने अनुसार कंपनी एवं अपना कमीशन को समझ कर काम कर सकते हैं। यहाँ पर आपके पास हजारों विकल्प हैं आप अपने अनुसार चुनके Work कर सकते हैं।

  • तीसरा फायदा यह की इसमें आपको Job की तरह Salary का इंतेजार नही करना पड़ता है। इसमें आपको निर्धारित Date को जो भी आपका Commission बना होगा वह आपको उस Date को आपके Provide किये गए Payment Method पर आपको भेज दिया जाता है,हालाँकि हर Company के अपने नियम है जिनके अनुसार वह आपको पेमेंट करती हैं।

  • Affiliate Marketing का चौथा Benefit यह है की इसमे आप पर किसी भी प्रकार की कोई Boundation नहीं है। अतः इसे आप अपने समय अनुसार कर सकते हैं ,यदि आप Job करते हैं तो आप इसको Part Time भी कर सकते है या फिर इसमें ही अपना Carrier बना सकते हैं।










Affiliate Marketing कैसे काम करता है? 




जो भी व्यक्ति Affiliate Marketing करना चाहता है उसके लिए यह जानना बेहद जरुरी हो जाता है, कि AffiliateMarketing काम कैसे करता है।

जब कोई Company Market में आती है तो वह अपनी Sell को बढ़ाना चाहती है,तो इसके लिए सबसे Best तरीका है Affiliate Programme जो की Company Launch करती है। जिसको Affiliate Marketer Join करते है ।

और Social Media, Google ad, Native ad आदि विभिन्न माध्यमों से Promote करते हैं और यदि आप कोई Product Sell करते हैं तो आपको निर्धारित Commission मिल जाता है।

लेकिन इसके लिए आपको उस Company की Affiliate Guidelines को Follow करना पड़ता है। क्योंकि यदि आप Company की Guidelines का उलंघन करते हैं तो वह आपका Payment रोक सकते हैं या फिर आपका Account भी Ban कर सकते हैं।

इसलिए आपको कंपनी की Guidelines को अच्छे से पढ़ना चाहिए और उनका पालन करना चाहिए।

यहाँ अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की कौन सी Company Affiliate Programme Offer करती है। तो मैं आपको बताना चाहूंगा की बहुत सी कम्पनियां जैसे - Amazon, Flipkart, Clickbank आदि कम्पनियां Affiliate Programme Offer करती हैं।


ऐसा नहीं है की यही companies हैं, Internet पर बहुत सारी कम्पनियां है जो Affiliate Programme Offer करती हैं एवं उनका Commission भी High है जिनके बारे में हम आगे  विस्तार से चर्चा करेंगे।









Most Popular Top 10 Affiliate programs 








  1. Amazon
  2. Clickbank
  3. Warrior Plus
  4. Jvzoo
  5. ShareAsale
  6. Impact.com
  7. Digistore24
  8. Getresponse
  9. Flipkart
  10. Hostinger








Affiliate Program join करने से पहले इन बातों को ध्यान में रखें  




Affiliate Programme जब आप Join करते हैं तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए ताकि भविष्य में कोई दिक्कत ना आए और आप अपना काम आराम से कर सके। महत्त्वपूर्ण बिंदु जो कि आप नीचे पढ़ सकते हैं-



🌟Promotional Matter में आपको क्या-क्या दिया जा रहा है यह बेहद महत्त्वपूर्ण है

🌟Minimum Payment कितना है

🌟Payment Method कौन कौन से हैं

🌟Tax From भरना जरुरी है या नहीं

🌟Commission Rate कितना है

🌟Market में उस Company की Reputation क्या है











अचूक Strategy: बिना पैसो के कमाएं   









यह ऐसी Strategy जिसे मैंने खुद शुरुआत में Use किया है और मैंने बहुत ही अच्छा Revenue Generate किया था। चुकि यह Strategy बिना पैसे खर्च किये आपको Sell लाके देगी इसलिए इसमें आपको अपना समय शुरुआत में थोड़ा ज्यादा देना पड़ेगा। इस Strategy को Step by Step फॉलो करें -





 

 

🌟सबसे पहले आप अपना Niche को चुन ले

🌟उसके बादआप Facebook पर अपना अकाउंट Create कर ले और उसको अपनी Niche के According Optimise कर लें

🌟अब आप अपनी Niche के अनुसार Facebook Groups को Join कर लें

🌟अब आप उन Groups में Daily अपनी Niche के According Value Content जिसमे किसी भी प्रकार का Promotion ना हो Provide करें इससे Members की नज़रों में आप Trusted हो जाओगे और वह आपसे Engage होने लगेंगे।

🌟अब कभी-कभी अपने Product को Promote जिससे आपको Sell आने के Chances बढ़ जाते है

🌟ध्यान रहे की हमेशा ऐसा Product Promote करें जो अच्छा हो और जिसके Result Genuine हों

🌟मुझे पूरा भरोसा है यदि आप यह Strategy 15 दिन सही से प्रयोग करें तो निश्चित ही आपको Sell आएगी। यही Strategy आप अन्य Social Media Platforms पर भी Use करके अच्छी कमाई कर सकते हो।




Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post