CPA Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? Step By Step Guide 2023/2024-2025






वैसे तो online पैसा कमाने के बहुत सारे माध्यम पर CPA Marketing मुझे सबसे अच्छा लगा क्युकि इसमें अगर PPS(Pay Per Sell) जितनी मेहनत यदि आप कर लेते है तो यकीन मानिये आप Daily का $50-$100 Easily बना सकते है।

CPA Marketing कैसे करना है मैं आपको पूरा Roadmap समझाऊंगा कि CPA Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? इसलिये आपको बिलकुल परेशान होने की जरुरत नहीं है। 

मैं आपको पूरा Process समझाऊंगा कि कौन से Steps आपको Follow करने हैं।

इसलिए मैं आपसे यही आशा करता हु कि आप Post को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें और इसको Step By Step Follow करें अवश्य ही आप कुछ समय बाद आप earning करना Start कर देंगे। 

और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि इससे कि मैं आपको इस प्रकार Guide,ऐसा पहले कभी किसी ने ना किया हो।








CPA मार्केटिंग क्या है ?












CPA Marketing मतलब Cost Per Action यानि आपको इसमें कई प्रकार के Offer देखने को मिलते हैं।

आप उनमे से अपने हिसाब से कोई भी Offer जो आपको लगता है कि मैं इससे आराम से Lead Generate कर पाएंगे आप उसका link लेके विभिन्न माध्यमों से Promote कर सकते हैं। 

इसमें कई प्रकार के Task होते हैं ,जिसमे Form भरना, Gmail Submit करना, Phone Number Submit करना आदि शामिल होना होता है।

CPA Platforms अपने Rules के According Affiliates के आवेदन स्वीकार करते हैं उसके बाद आपको उनको Leads देना होता है और फिर वह Platforms आगे अपने हिसाब से उन Leads के माध्यम से Sales Generate करते हैं।








CPA Platforms पर आवेदन करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें 






अधिकतर Platforms पर आपको Apply करके अपने Application को Approve कराना पड़ता है,जिसके लिए आपको उनके Criteria को Fulfill करना पड़ता है।

 इसके लिए रामवाण कुछ भी नहीं है जिससे आपको Approval मिल जाये लेकिन हम कुछ चीजों का ध्यान रखें तो हमारे Approved होने के Chances बढ़ जाते हैं -


  • ध्यान रहे कि आप Profile में सभी Details को भरें,जिससे उनको यह लगे कि आप वास्तव में इस Field में Interested हैं।

  • अगर आप अपनी Website बना ले तो आपको Approval जल्दी मिल सकता है

  • अपने आवेदन में पूरी तरह से बताये आपकी Promotion Strategy क्या है, इससे आपको Approval जल्दी मिल सकता है।

  • आप अपनी वास्तविक जानकारी ही Application में भरे जिससे आपको बाद में Payment के समय कोई समस्या न आये






CPA Marketing को शुरू कैसे करें-











  • सबसे पहले आप कुछ बढ़िया Platforms को ढूँढे और फिर उन पर Apply करें

  • Approval मिलने के बाद आप उनमे से ऐसे Offers को निकालें जो आपके Website के Content के हिसाब से Suitable हों

  • फिर उन Offers का लिंक कर के उसके ऊपर एक बढ़िया सा Artical लिखें

  • अब आप अपनी वेबसाइट को Promote भी कर सकते हो या फिर अगर Organic Traffic है तो उससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं

  • यदि आपके पास खुद की वेबसाइट नहीं है तो Social Media के Thrue Promote कर सकते हैं

  • सबसे महत्त्वपूर्ण यह है की Offer को Promote करने से पहले उसके Promotion Methods को पढ़ ले और उनके According ही Offers को Promote करें वरना वह आपका Payment रोक सकते हैं या फिर Account भी Disable कर सकते हैं।







CPA Marketing के Benefits 


एक Affiliate और Advertiser दोनों के लिए Cpa Marketing फायदेमंद होती है क्युकि Affiliate यदि थोड़ी मेहनत कर लेता है तो वह अच्छी Leads लाके Advertiser को दे सकता है। इसके कुछ महत्वपूर्ण Benefits निम्नलिखित हैं-


  • इसमें Leads लाना आसान है क्युकि इसमें Actioner का कोई पैसा नहीं कट रहा वह सिर्फ Action को पूर्ण करेगा और आपको Commission मिल जायेगा


  • क्युकि इसमें Advertiser को भी काम पैसो में Quality Lead मिल जाती है इस लिए आपको भी वह अच्छा Commission देते हैं


  • Cpa Marketing में आपके पास बहुत सारे Platforms Available हैं, आप अपनी मर्जी से कोई भी Join कर सकते हैं





  

CPA Marketing के कुछ विशेष नुकसान 





आमतौर पर यदि आप देखे तो Cpa Marketing के फायदे सभी आपको बता देंगे

लेकिन मैं आज आपको इसके नुकसान या फिर कह सकते हैं कि इसमें होने वाली गलतियाँ जिनसे आपको से बचना चाहिए जिससे आपकी मेहनत बेकार ना जाये और आपका Commision आपको समय पर मिल जाये -





🌟Cpa Platforms के Rules बहुत ही ज्यादा Strict होते हैं, अगर अपने उनको Follow नहीं किया तो आपको Payment नहीं मिलेगा


🌟ये Platforms कई बार आपका Commsion काम कर देते है या काट देते हैं जिसका Reason भी नहीं बताते



🌟इसमें आपको Trusted Platforms को ही Choose करना चाहिए



🌟आपके पास अपनी Website होना जरुरी है क्युकि अच्छे Platforms कई बार Verify भी करते हैं



🌟आप Offers पर जो Traffic भेजते हैं वह उसके Allowed Traffic Sources से ही होनी चाहिए वरना Account Disable हो सकता है



🌟ध्यान रखें की आप भरोसेमंद Platform के Programme को ही Choose करें जिससे आपके साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी न हो











भरोसेमंद CPA Platforms जिनको Join करना चाहिए ( Top CPA Platforms )












  • Maxbounty

  • Crackrevenue

  • CpaMatica

  • Affiliaxe.com

  • CpaBuild

  • Maxweb

  • ShareAsale

  • TerraLeads

  • PrivateCpa

  • Zeydoo.com

  • Cpagrip ( Not recommended)











Promote करने का तरीका 



Promotion के लिए बहुत सारे साधन उपलब्ध है लेकिन कुछ महत्त्वपूर्ण जो ज्यादा Effective हैं,वह निम्नलिखित हैं-


  • Facebook

  • Twitter

  • Pinterest

  • Instagram

  • Quora

  • Reddit

  • Youtube

  • Google Ads

  • Push Ads

  • Popunder Ads 




लेकिन Offer में जो Traffic Source Allowed है वही Traffic भेजें वरना आपका Account Disable हो जायेगा, जैसा कि मैंने पहले भी बताया है कि CPA के Rules बहुत ही ज्यादा Strict होते हैं।

इसलिए यह जरुरी है कि आप Rules को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उनका पालन करें।








CPA Marketing के अंतर्गत Task 



🌟Mail Submit


🌟Zip Submit (Phone Number Submit)


🌟Credit Card Submit 


🌟Survey


🌟CPS (Cost Per Sell)


🌟Platform Subscribe


🌟Watching Video






ऊपर मैंने आपको कुछ महत्त्वपूर्ण Tasks के बारे में बताया जो CPA में आपको अपने Leads से कराने होते हैं, जिनके Complete होने पर आपको Pay किया जाता है।

  CPA Marketing में आपको और भी बहुत से ऐसे ही Task देखने को मिलेंगे।









महत्त्वपूर्ण शब्दावली 





🌟CPA = Cost Per Action


🌟CPS = Cost Per sell


🌟CPL = Cost Per Lead


🌟Zip Submit = Phone Number Submit


🌟SOI = Single opt In ( इनमे आपको Number या Mail को verify नहीं करना पड़ता )


🌟DOI = Double opt In ( इनमे आपको Number या Mail को verify करना पड़ता )









निष्कर्ष 




मैंने आपको CPA Marketing के बारे में सबकुछ बताने की कोशिश की है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको CPA Marketing से पैसा कमाने में आपकी मदद करेगी।


और मैं आपको पूर्ण विश्वास दिलाता हूँ यदि आप मेरे Steps को Follow करेंगे तो निश्चित ही आप CPA Marketing से पैसा कमाना शुरू कर देंगे


लेकिन हर व्यक्ति की कुछ अपनी Problems हो सकती हैं, हो सकता है उनके उत्तर इस लेख में न मिल पाये हों तो अपने प्रश्न आप Comment कर सकते हैं या फिर मुझसे Mail के माध्यम से पूछ सकते हैं।




Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post